सिल्ली:- सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महावीर चौक लुपुंग के द्वारा रविवार 15 अक्टूबर को कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। समिति से मिली जानकारी के अनुसार रविवार प्रातः 6 बजे मुरी स्वर्ण रेखा नदी से दुर्गा मंदिर परिसर तक पैदल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल लोगों के लिए कलश एवं नारियल समिति की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। समिति की ओर से कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आम लोगों को आग्रह करते हुए अपना नाम दर्ज कराने का आग्रह किया है।