जमशेदपुर में सावन माह के अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। संघ द्वारा आयोजित 22वीं भजन संध्या में मशहूर गायिका कल्पना पटवारी ने भजनों की प्रस्तुति दी। कल्पना के भजन पर सोमवार देर रात तक हज़ारों की संख्या मे मौजूद दर्शक झूमते रहे ꫰
कल्पना पटवारी ने जमशेदपुर वासियों को अपना स्नेह देते हुए कहा है कि उन्हें गर्व है कि इस लोक नगरी में उन्हें इस तरह के आयोजन में अपने प्रस्तुति देने का मौका मिलता है꫰ कल्पना पटवारी द्वारा मशहूर भजन “हमसे भंगिया पिसाई, है गणेश के पापा” और अन्य भजनों पर देर रात तक झूमते रहे। यह कहना गलत नहीं होगा की लौहनगरी झूम उठी ꫰
इस दौरान समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।
कल्पना पटवारी की मस्तानी आवाज में झूमी लौहनगरी, महादेव के साथ साथ छठी मइया का भी गाया गुणगान
- Advertisement -