---Advertisement---

अबुआ सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे किए हैं वो सब पूरा करेगी : कल्पना सोरेन

On: December 12, 2024 1:45 PM
---Advertisement---

रांची: जेएमएम की गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि अबुआ सरकार चुनाव प्रचार के दौरान किए गए हर वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी, मंईयां सम्मान योजना, हरा कार्ड और कृषि ऋण माफी जैसी योजनाओं को जनता का समर्थन मिला है।

कल्पना सोरेन ने कहा है कि रांची के आस-पास पर्यटन के इतने मौके हैं और इस पर ध्यान देने की जरुरत है। इंडिया गठबंधन की जीत में दो कारणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनता बीजेपी के प्रति गुस्सा रहा है, बीजेपी ने जेएमएम गठबंधन सरकार को गिराने के कई कोशिशें की और दूसरा कारण हैं कि हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजना।

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सोना झारखंड बनाने का वादा कर चुके हैं और इसमें सफलता मिलेगी। कल्पना सोरेन ने कहा पीएम आवास के आवंटन में झारखंड को सबसे नीचे रखा जाता है, खेलो इंडिया में भी झारखंड को नीचे रखा जाता है । मजदूरों को भी न्यूनतम राशि दी जाती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now