---Advertisement---

कांडी: भाजपा नेता व मुखिया ने देवी मंदिर के ढलाई कार्य का किया निरीक्षण

On: August 25, 2024 5:23 PM
---Advertisement---

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी पंचायत के ढबरिया गांव स्थित देवी मंदिर ढलाई कार्य का रविवार को भाजपा नेता डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी व कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने निरीक्षण किया।

मौके पर पहुंचे मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य में कोई भी अड़चन नहीं आना चाहिए। कहा कि कोई भी समस्या हो तो कांडी पंचायत मुखिया विजय राम से बात करें।

विदित हो कि ढबरिया देवी मंदिर निर्माण कार्य में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी का बड़ा सहयोग रहा है।

इधर मंदिर के छत की ढलाई में भी विधायक व कांडी मुखिया का भरपूर सहयोग रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ढबरिया गांव की सड़क काफी जर्जर थी। बरसात के दिनों में सड़क पर चलना भी मुश्किल था, किंतु कांडी मुखिया के पहल पर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने पूरे गांव में सड़क का निर्माण करवा दिया, जिससे आज गांव के लोग काफी सुकून महसूस कर रहे हैं।

रविवार को मंदिर ढलाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा नेता मुन्ना चंद्रवंशी सहित कांडी पंचायत मुखिया विजय राम, भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य वीरनाथ दुबे, मझिआंव के युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू,मणिकांत सिंह, वार्ड सदस्य विनोद मेहता, अजय राम, प्रहलाद कुमार, तबरेज आलम, चितरंजन कुमार, अलख श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now