रांची: अखिल भारतीय धोबी महासंघ द्वारा कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश बैठा को झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। इस नियुक्ति के साथ ही सुरेश बैठा को झारखंड में धोबी समाज के हितों की रक्षा और समाज के विकास के लिए काम करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसको लेकर सुरेश बैठा ने अपने आवासीय कार्यालय में शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर विस्तारित कमेटी की घोषणा की। इस मौके पर संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।