---Advertisement---

एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र बेलचंपा में कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, 350 प्रशिक्षुओं ने लिया भाग

On: December 27, 2025 10:21 PM
---Advertisement---

गढ़वा: विश्व स्तरीय एसआईएस लिमिटेड सिक्योरिटी कंपनी के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र, गढ़वा के बेलचंपा में शुक्रवार को अखिल भारतीय विंटर कराटे कैंप का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अमन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में देशभर से लगभग 350 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।


कार्यक्रम के दौरान अधिकारी कैडर जीटीओ 40वीं बैच के प्रशिक्षुओं ने आकर्षक परेड एवं मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने विधिवत रूप से ऑल इंडिया विंटर कराटे कैंप के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।


इस संबंध में जोनल कमांडर रमेश जसवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 27 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण एसआईएस के जवानों, अधिकारियों एवं स्पेशल स्क्वाड के लिए अत्यंत उपयोगी है। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को आत्मरक्षा, जीवन में विपरीत परिस्थितियों में सर्वाइव करने तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के व्यावहारिक गुर सिखाए जाएंगे।


कार्यक्रम में दिल्ली मुख्यालय से वाइस प्रेसिडेंट अमिया शंकर, पटना से ऑल इंडिया कराटे के चीफ दिनेश कुमार सिंह, हजारीबाग कैंप से समीर बग्गा, प्रवीण कुमार, पी.के. सिंह, सुनील प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now