ख़बर को शेयर करें।

द्रास/कारगिल: कारगिल विजय दिवस की 25वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे। जहां उन्होंने 1999 की जंग के नायकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी सुबह द्रास में कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में बनाए गए कारगिल वॉर मेमोरियल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट में 4.1 किमी लंबी ट्विन-ट्यूब टनल शामिल है। यह टनल लेह को सभी मौसम में कनेक्टिविटी देगी।

कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस, हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। 1999 में लद्दाख में उत्तरी कारगिल जिले की पहाड़ियों की चोटियों पर पाकिस्तानी सेना को उनके कब्जे वाले स्थानों से बाहर निकालने के लिए कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के तौर पर मनाया जाता है। शुरुआत में, पाकिस्तानी सेना ने युद्ध में अपनी भागीदारी से इनकार किया, यह दावा करते हुए कि यह कश्मीरी आतंकवादियों के कारण हुआ था। हालाँकि हताहतों द्वारा छोड़े गए दस्तावेज़, युद्धबंदियों की गवाही और बाद में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ के बयानों से जनरल अशरफ़ रशीद के नेतृत्व में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों की संलिप्तता जगजाहिर हुई। 84 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए थे, जबकि 1,363 घायल हुए थे। वहीं पाकिस्तान के 400 से अधिक सैनिक मारे गए।