रांची। वाईबीएन विश्वविद्यालय के प्रांगण में शनिवार (30/08/25) को हर्षोल्लास के साथ करमा मिलन समारोह आयोजन किया गया। जिसमें माँ कलावती इंस्ट्रीयूट ऑफ हेल्थ एजेक्शन रिसर्च सेंटर नर्सिंग के छात्र- छात्रा एवं पूरे नर्सिंग स्टाफ, टीचिंग एवं नन टीचिंग कमीटी के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

जिसमे हमारे वाईबीएन विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में Dr. Ankita yadav, Dean of Academics Dr. Aprna sharma, Dsw Arti Gupta एवं मानव संसाधन निर्देशक Dr. Arvind Kumar yadav एवं वाईबीएन स्टाफ आकर इस समारोह में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में कर्मा डाली बड़े सम्मान के साथ कैम्पस में लाया गया, जिसमें करमा त्योहार की महत्ता और आदिवासियों की संस्कृति की झलक दर्शाई गयी। सभी ने इस समारोह में अपनी उपस्थिति देखकर इस समारोह को बड़े धूम धाम के साथ बेहतर बनाया गया।