डुमरी उपचुनाव : बेबी देवी की जीत पर खरौंधी प्रखंड JMM कमिटी ने मनाया जश्न

On: September 8, 2023 4:53 PM

---Advertisement---
खरौंधी प्रखंड अंतर्गत खरौंधी बाजार के प्रांगण में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर के नेतृत्व में डुमरी उपचुनाव बेबी देवी को जीत मिलने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा अबीर लगाकर जश्न मनाया तथा जमकर आतिशबाजी भी की गई ꫰ झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हिफाजत अंसारी ने बताया कि डुमरी के जनता ने भारी वोट से बेबी देवी को विजयी दिलाकर झारखंड के आंदोलनकारी और लोकप्रिय नेता स्वर्गीय जगन्नाथ महतो जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।डुमरी उपचुनाव में मिली जीत हेमंत सरकार की लोकप्रियता को दर्शाता है, प्रखंड सचिव मिथिलेश राम ने कहा यह जीत असत्य पर सत्य की है ꫰ हेमंत सरकार मूल वासियों के लिए जो काम कर रही है उसकी जीत है भाजपा को जनता ने नाकार दिया है ꫰ 2024 में लोकसभा का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा उन्होंने कहा कि चाहे वह आंगनबाड़ी सेविका हो, सहायिका या पारा शिक्षक या 1932 का खतियान जैसे मुद्दों पर जिस प्रकार से सरकार ने काम किया है उस पर डुमरी की जनता ने मुहर लगा दिया है।
इस मौके पर विनोद यादव, बसंत पासवान प्रमोद जायसवाल, जाकिर अंसारी राम, सुहाग राम, पुकुल कुमार, विमलेश कुमार चौधरी, श्यामलाल चौधरी, मोहम्मद अंसारी, विजय मेहता, नरेश पासवान, मोहम्मद अंसारी, विजय मेहता, चंदन पासवान, शाहिद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।