---Advertisement---

खूंटी: आदिवासी नाबालिग छात्रा से दरिंदगी, 2 लड़कों ने किया गैंगरेप; FIR दर्ज

On: September 7, 2025 7:39 PM
---Advertisement---

खूंटी: जरियागढ़ थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की शाम एक आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि शनिवार की शाम वह बाजार घूमने गई थी। वापस लौटते समय ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर दो युवक आए, जिनमें से पीछे बैठे युवक का नाम सुरा बताया गया। इसी दौरान वहां एक अन्य युवक अमन मोटरसाइकिल से पहुंचा। सुरा ने पीड़िता से कहा कि उसका दोस्त अमन उसे घर छोड़ देगा। भरोसा कर पीड़िता अमन की बाइक पर बैठ गई।

इसके बाद अमन उसे दूसरे रास्ते से रायसिमला जंगल की ओर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अमन ने अपने दोस्त सुरा को फोन कर बुलाया। थोड़ी देर बाद सुरा एक अन्य युवक के साथ वहां पहुंचा और पीड़िता को पास के गांव अपने घर ले गया।

रातभर कमरे में बंद रखी पीड़िता

आरोप है कि सुरा ने पीड़िता को रातभर अपने घर के कमरे में रखा और सुबह कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया। किसी तरह सुबह एक लड़की ने दरवाजा खोला, जिसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने की कार्रवाई

परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला तोरपा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके का है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को भी सूचित कर दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now