---Advertisement---

खूंटी: शादी से लौट रही 5 बच्चियों का किडनैप, तीन के साथ गैंगरेप; एक दर्जन लड़के हिरासत में

On: February 24, 2025 4:30 AM
---Advertisement---

खूंटी: जिले के रनिया थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी समारोह से लौट रही पांच बच्चियों को एक दर्जन युवकों ने अगवा कर लिया। उसके बाद पहाड़ी पर ले जाकर उनमें से तीन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने 12 लड़कों को हिरासत में लिया है। घटना शुक्रवार देर रात की रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातू गांव से निचितपुर की बताई जा रही है। एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने इस घटना की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातू गांव से निचितपुर जाने वाले रास्ते में कारो नदी के पास पांच लड़कियां एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में एक दर्जन नाबालिग लड़कों ने लड़कियों को घेर लिया। हालांकि एक लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली। हैवान बाकी चारों लड़कियों को साथ ले गए।इसके बाद आरोपियों ने तीनों नाबालिगों के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़ितों को धमकी दी गई कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित लड़कियां अपने घर पहुंची और शनिवार को गांव में इसकी जानकारी दी।

पुलिस तीनों पीड़िताओं के बयान के अनुसार एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। आरोपियों की धमकी के कारण तीनों पीड़िताओं ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी। मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now