---Advertisement---

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही गढ़वा कि किरण, मंत्री मिथिलेश ने किया आर्थिक सहयोग

On: April 6, 2024 11:40 AM
---Advertisement---

बीएचयू के छात्र ने मुहिम चलाकर किया कैंसर पीड़िता की मदद, आप भी करें सहयोग

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- काजल कुमारी झारखंड के गढ़वा की निवासी है। जो वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से भूगोल विषय से एमए कर रही हैं, वहीं वह बीए की पढ़ाई भी बीएचयू से ही की थी। अभावों में ये बचपन से ही अपनी बुआ किरण कुमारी के साथ रहती है जो गढ़वा के रंका की निवासी हैं। बुआ किरण उनके लिए मां जैसी हैं। बीते दिनों स्वास्थ्य ख़राब होने पर बुआ को अस्पताल ले गईं टेस्ट वगैरह में पता चला कि बुआ को कैंसर है तथा प्रत्येक 21 दिन के अंतराल पर कुल 3-4 कीमोथेरेपी होनी है। आज दिन शनिवार को पहली थेरेपी थी हॉस्पिटल फ़ीस के अतिरिक्त प्रति थेरेपी का चार्ज 20000 रुपए हैं।

काजल ने अपने स्कॉलरशिप के पैसों से अब तक इलाज़ और जांच वगैरह कराया था। लेकिन विपत्ति की इस घड़ी में वह बिलकुल अकेली पड़ गई तो उसके मित्र गढ़वा जिला के बिशुनपुरा निवासी चंदन मेहता ने अपने परिचितों के बीच पीड़ित की मदद के लिए ऑनलाइन मुहिम चलाई। सभी से अपनी क्षमतानुसार सहयोग करने का अनुरोध किया। इसके बाद हर तरफ़ से मदद का हाथ बढ़ाया गया।

इस प्रकार बिशुनपुरा, गढ़वा, बीएचयू वाराणसी, बिहार के अलावा भी कई जगहों से लोगों ने वित्तीय मदद की। कुछ ही घंटों में इलाज़ केलिए लगभग 50 हज़ार रुपए जमा हुए। रांची के द फॉलो अप के पत्रकार सन्नी शरद ने ट्विटर(एक्स) पर इसके बारे में मदद मांगी। जवाब में बीबीसी के लिए काम कर चुके रवि प्रकाश ने अपने कैंसर वाले कैमरे की तस्वीर नीलामी में बेचकर फ़ौरन इलाज़ कराने के लिए आगे आए।

इसी कड़ी में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उत्पाद एवं निषेध विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संज्ञान लिया और काजल कुमारी को उसके बुआ के इलाज़ के लिए अपने वेतन निधि से तत्काल 50000 रुपए देने की घोषणा की। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ऑनलाइन सोशल मीडिया इंग्लुएंसर्स ने आज़ एक असहाय की मदद करके एक मिशाल पेश की है। जिससे उनकी पहली कैंसर थेरेपी पटना के अतुल्यम अस्पताल में हुई। चंदन और काजल ने सभी लोगों के के प्रति आभार प्रकट किया। वो दोनों भावुक हुए कि आज भी ऐसे लोग समाज में उपस्थित हैं जो एक दूसरे की दुःख में भाग लेना चाहते हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now