---Advertisement---

किश्तवाड़ मुठभेड़: हिजबुल के 2 मोस्टवांटेड आतंकी गुफा में घिरे, दोनों पर एक-एक करोड़ का इनाम

On: August 11, 2025 8:41 PM
---Advertisement---

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी है। एक गुफा में छिपे हिज़्बुल मुजाहिदीन के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादी, रियाज़ अहमद और मुदस्सर हज़ारे को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। इन पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम है। घिरे आतंकवादी पिछले आठ वर्षों से इलाके में सक्रिय थे।

मुठभेड़ के दौरान लगातार गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण है। सुरक्षाबलों ने एक पहाड़ी गुफा को, जिसमें आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी, रॉकेट से उड़ा दिया। रविवार सुबह से शुरू हुए सैन्य अभियान में रुक-रुककर गोलीबारी और धमाके होते रहे। यह गुफा कथित तौर पर आतंकियों के छिपने का ठिकाना मानी जा रही थी। गुफा के मुहाने पर बड़े विस्फोट के बाद आग और धुएं का गुबार उठा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस कार्रवाई में कोई आतंकी मारा गया या नहीं।

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में रियाज अहमद के घायल होने की आशंका है, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यही दोनों आतंकी इससे पहले 20 जुलाई को चेर्जी के हडल गल जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान भाग निकले थे। इस बार सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर कर किसी भी भागने की संभावना को खत्म कर दिया है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों का अभियान पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ जारी है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स, 2 पैरा स्पेशल फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी मिलकर चला रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now