---Advertisement---

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से अलग हुए एलन मस्क, जानें क्या है वजह

On: May 29, 2025 6:50 AM
---Advertisement---

Elon Musk: ,एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट कर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप सरकार के साथ अपने सफर को खत्म कर दिया है। मस्क अब सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख नहीं होंगे। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद मस्क को DOGE का नेतृत्व सौंपा गया था। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य सरकारी खर्चों में कटौती, नौकरशाही को कम करना और फेडरल एजेंसियों के पुनर्गठन के माध्यम से सरकारी दक्षता बढ़ाना था। दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में दरार आ गई है और कुछ मुद्दों पर दोनों के बीच मतभेद हैं। मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। मस्क ने बताया कि बतौर विशेष सरकारी कर्मचारी उनका समय खत्म हो गया है। उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे टेस्ला को प्राथमिकता देने और सरकारी खर्चों में कटौती के मिशन को लगभग पूरा होने का हवाला दिया।

https://x.com/elonmusk/status/1927877957852266518?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1927877957852266518%7Ctwgr%5E9066cb8db4160e3703632c3edcbca424ba7f49f0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2878901039874565350.ampproject.net%2F2504091801000%2Fframe.html

खास बात ये है कि मस्क ने अचानक से पद छोड़ने का एलान किया है और व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि आज रात से ही मस्क के पद छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मस्क का इस तरह से अचानक ट्रंप सरकार से नाता तोड़ना हैरान कर रहा है। खासकर तब जब मस्क, ट्रंप के धुर समर्थक रहे और मस्क ने चुनाव प्रचार के दौरान न सिर्फ ट्रंप की प्रचार टीम को करीब दो हजार करोड़ रुपये की भारी-भरकम फंडिंग की बल्कि ट्रंप के पक्ष में जमकर रैलियां भी की।

हाल ही में कैबिनेट मंत्रियों के साथ मस्क की बहस और ट्रंप के बयानों को कुछ विश्लेषकों ने दोनों के बीच दरार के रूप में देखा। मस्क की व्यापक शक्तियों को लेकर भी सवाल उठे, क्योंकि उनकी कार्रवाइयों की सीनेट समीक्षा नहीं होती थी। ट्रंप प्रशासन ने मस्क की शक्तियों को सीमित करने की कोशिश की, जिसे मस्क के इस्तीफे का एक कारण माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now