---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना की 13वीं किस्त कब जारी होगी? जानें सभी जरूरी डिटेल

On: August 30, 2025 3:45 PM
---Advertisement---

रांची। झारखंड की महिलाओं के लिए करम पर्व से पहले खुशखबरी आई है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 13वीं किस्त के रूप में ₹2500 की राशि लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, 31 अगस्त से राशि का ट्रांसफर शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में यह राशि महिलाओं के बैंक खातों में पहुंच जाएगी। जो महिलाएं लंबे समय से इस योजना का लाभ ले रही हैं, उन्हें अब जुलाई और अगस्त की दो किस्तें करम पर्व से पहले दी जा सकती है, जिसकी कुल राशि ₹5000 है।

त्योहारों पर महिलाओं को राहत

गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार ने जुलाई महीने में रक्षाबंधन से पहले योजना की 12वीं किस्त जारी की थी, ताकि बहनों को त्योहार मनाने में किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में अब करम पर्व के मौके पर महिलाओं को यह आर्थिक मदद दी जा रही है।

50 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा लाभ

इस बार की किस्त से 50 लाख से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित होंगी। वहीं, जुलाई में जारी की गई किस्त से 50 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिला था।

सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना और उन्हें छोटे-छोटे खर्चों के लिए आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कहा है कि सरकार हमेशा बहनों के साथ खड़ी है और उनके सशक्तिकरण के लिए लगातार कदम उठा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

प०बंगाल:सीएम ममता का आरोप डेढ़ करोड़ मतदाताओं का नाम हटाने का दबाव, एक भी पात्र मतदाता का नाम कटा तो वह अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी

झारखंड में कड़ाके की ठंड, कई जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे; कांके का पारा 3.2 डिग्री

बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली के खिलाड़ी हैदराबाद रवाना

सिल्ली मुरी में अंचल अधिकारी के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने की सराहना

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह