कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक व्यवसायी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर में तिलैया निवासी और टाटा मोटर्स शोरूम संचालक अनिल साव अपने परिवार संग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने डोमचांच गए हुए थे। परिवार के लौटने से पहले ही चोरों ने सूने घर में बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी अनिल साव को दी गई। जैसे ही वे घर पहुंचे, सभी कमरों का नजारा देख दंग रह गए। चोर घर से करीब तीन लाख रुपये नकद, 30 लाख से अधिक के जेवरात, साथ ही कई कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। पीड़ित ने बताया कि घर में कंपनी के पैसे भी रखे थे, जिन्हें चोर अपने साथ ले गए।
चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरों ने घर में रखी शराब का सेवन किया, ड्राई फ्रूट, च्यवनप्राश तक खाया। इतना ही नहीं, चोर घर से पनीर भी अपने साथ ले गए।
सूचना के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और टेक्निकल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कई संदिग्धों की गतिविधियां दिखाई दी हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार तिलैया थाना क्षेत्र में बीते दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
कोडरमा: पहले दावत उड़ाई फिर जेवर, नगदी और पनीर ले भागे चोर














