ख़बर को शेयर करें।

रांची: श्री श्री काली पूजा समिति बजरंग क्लब इस साल 11वॉ वर्षगांठ बना रही हैं इस साल श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है पूरे पूजा में लगभग 3 से 4 लाख रुपए के खर्च की जा रही है पंडाल की चौड़ाई 30 फीट ऊंचाई 40 फिट है साथ ही परिसर में विद्युत सज्जा रंगीन फव्वारे और आकर्षक तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं यहां श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल के अंदर मां काली की भव्य मूर्ति के दर्शन होंगे

पांच दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार है

दिनांक 12.11.2013 मध्य रात्रि में पूजा

दिनांक 13.11.2013 प्रसाद वितरण संध्या 4:00 बजे

दिनांक 14.11.2013 जागरण संध्या 7:00 बजे

दिनांक 15.11.2023 भंडारा संध्या 6:00 बजे

दिनांक 16.11.2006 विशाल शोभायात्रा संध्या 6:00 बजे

सहायता के लिए कमेटी के तमाम कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे।