---Advertisement---

कोरबा मर्डर केस: रांची के युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेम त्रिकोण में खूनी खेल, आरोपी गिरफ्त में

On: July 12, 2024 4:49 PM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के बांधापारा इलाके में बुधवार को एक युवक की बॉडी मिली थी। शव को 17 टुकड़ों में काटा गया था। सिर, धड़ और हाथ पैर अलग-अलग स्कूल बैग और बोरे में मिले थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस खौफनाक और अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। जिसमें हत्या की वजह प्रेम संबंध के रूप में सामने आई है।

रांची के रहने वाले मोहम्मद वसीम अंसारी की हत्या का आरोपी उसकी नाबालिग एक्स गर्लफ्रेंड पर है। पुलिस के अनुसार, प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर वसीम को मौत को दर्दनाक मौत दी। आरोपी प्रेमी और नाबालिग लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले जाया गया। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे का कत्ता, कैश, 4 मोबाइल और सोने का चेन बरामद किया है।

मृतक मोहम्मद वसीम के परिवार का कहना है कि वसीम करीब ढाई साल पहले सऊदी गया था। लेकिन उसके वापस आने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। सऊदी में निवास के दौरान भाई से लगातार बात होती थी। लेकिन वह ज्यादा बात नहीं करता था। शुरू से ही वह कम बात करता था। वसीम की शादी की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन इस बीच यह वारदात हो गई। मौके से मिले पासपोर्ट से ही पुलिस मृतक वसीम के घर तक पहुंची थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now