---Advertisement---

झारखंड कैडर के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी को मिली सीबीआई में बड़ी जिम्मेदारी, बने ज्वाइंट डायरेक्टर

On: August 19, 2025 5:16 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई में संयुक्त निदेशक (ज्वाइंट डायरेक्टर) के पद पर नियुक्त किया गया है. उनके साथ-साथ असम-मेघालय कैडर के सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी की भी इसी पद पर नियुक्ति हुई है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति की गई है. इस आदेश को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भी मंजूरी दी है.

कुलदीप द्विवेदी  झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे सीबीआई में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे. ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में उनकी नियुक्ति पांच साल यानी 17 जनवरी 2029 तक की अवधि के लिए की गई है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now