ख़बर को शेयर करें।

पटना: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकत्तर लोग प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के बाद पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया। इस बीच महाकुंभ को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने पहले तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मदेरा बताया। लालू यादव ने कहा कि रेलवे की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ और इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए। जब उनसे महाकुंभ में उमड़ रही अपार भीड़ को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ’।

उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कई धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचना की है। लालू के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि अभी तक लालू यादव ने अपने बयान पर सफाई नहीं दी है।