---Advertisement---

फालतू है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं; लालू यादव का विवादित बयान

On: February 16, 2025 7:50 AM
---Advertisement---

पटना: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकत्तर लोग प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के बाद पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया। इस बीच महाकुंभ को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने पहले तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मदेरा बताया। लालू यादव ने कहा कि रेलवे की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ और इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए। जब उनसे महाकुंभ में उमड़ रही अपार भीड़ को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ’।

उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कई धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचना की है। लालू के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि अभी तक लालू यादव ने अपने बयान पर सफाई नहीं दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now