---Advertisement---

कुंभ मेले के लिए रेलवे की सौगात: धनबाद से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना, बरवाडीह सुबह 5:00 बजे और नगर ऊंटारी 7:00 बजे पहुंचेगी

On: February 15, 2025 4:15 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने धनबाद से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी है। यह विशेष ट्रेन आज रात 10:40 बजे धनबाद से रवाना होगी और सुबह 5:00 बजे बरवाडीह पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन नगर ऊंटारी में सुबह 7:00 बजे रुकेगी और चोपन होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होगी।

यात्रा मार्ग और प्रमुख स्टॉपेज:

➡️ प्रस्थान: 15 फरवरी 2025, रात 10:40 बजे

➡️ रूट: कतरासगढ़ (KTH), चंद्रपुरा (CRP), गोमिया (GMIA), बरकाकाना, टोरी, लातेहार, बरवाडीह (5:00 AM), डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, रमना, नगर ऊंटारी लगभग (7:00 AM), दुद्धी, रेणुकूट, चोपन आदि प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

➡️ कोच संरचना: 22 डिब्बों की लंबी रेक, दोनों ओर इंजन

श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। इसे देखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन में पर्याप्त कोच और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की अग्रिम बुकिंग कराकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन या संबंधित स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

नोट – नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

(रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर रिपोर्ट)

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती