ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने धनबाद से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी है। यह विशेष ट्रेन आज रात 10:40 बजे धनबाद से रवाना होगी और सुबह 5:00 बजे बरवाडीह पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन नगर ऊंटारी में सुबह 7:00 बजे रुकेगी और चोपन होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होगी।

यात्रा मार्ग और प्रमुख स्टॉपेज:

➡️ प्रस्थान: 15 फरवरी 2025, रात 10:40 बजे

➡️ रूट: कतरासगढ़ (KTH), चंद्रपुरा (CRP), गोमिया (GMIA), बरकाकाना, टोरी, लातेहार, बरवाडीह (5:00 AM), डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, रमना, नगर ऊंटारी लगभग (7:00 AM), दुद्धी, रेणुकूट, चोपन आदि प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

➡️ कोच संरचना: 22 डिब्बों की लंबी रेक, दोनों ओर इंजन

श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। इसे देखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन में पर्याप्त कोच और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की अग्रिम बुकिंग कराकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन या संबंधित स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

नोट – नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

(रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर रिपोर्ट)