कुर्मी आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन जाने की जिद पर अड़े, पुलिस ने रोका, पथराव, लाठी चार्ज

On: September 20, 2023 11:42 AM

---Advertisement---
सरायकेला: कुड़मी को अनुसूचित जनजाति आदिवासी बनाने की मांग को लेकर कुर्मी समाज के तत्वाधान में रेल रोको आंदोलन के दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों पर नीमडीह में उसे वक्त लाठी चार्ज कर दिया। जब पुलिस के द्वारा रोके जाने पर आंदोलनकारी ने पुलिस पर पथराव कर दिया जवाब में पुलिस ने खूब लाठियां भांजी। इस घटना में कुछ आंदोलनकारिर्यो के घायल होने की खबर है।
बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह स्टेशन में आहूत अनिश्चितकालीन रेल टेका (रेल रोको) आंदोलन को लेकर स्टेशन आस-पास पुलिस बल में छावनी तब्दील कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, चांडिल जीआरपी रमेश कुमार, जिला पुलिस बल, आरपीएफ और जीआरपीएफ मोर्चा संभाले हुए थे। इसी बीच दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुड़मी आंदोलनकारी स्टेशन जाने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने रोकना चाहा तो कुड़मियो के द्वारा पथराव भी किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियो पर लाठीचार्ज कर दिया. दिया।जिससे कुछ आंदोलनकारी घायल हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में इलाज़ के लिए समाज के लोगो द्वारा ले जाया गया. वही घटना के चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, दंडाधिकारी सह सीओ सह बीडीओ संजय पांडे घटना स्थल पर पहुंचे ओर माइकिंग कर आंदोलकारीयो को धारा 144 के बारे बताते रहे। वहीं लाठी चार्ज के बाद नीमडीह रेलवे फाटक के दोनों ओर किसी भी व्यक्ति का आने जाने पर रोक लगा दी।
बताया जाता है कि नीमडीह रेलवे फाटक से पहले रघुनाथपुर पटमदा सड़क मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में कुड़मी जाति के आंदोलनकारी महिला और पुरुष बुधवार को रेलवे रोको आंदोलन करने के लिए आगे बढ़े।
वहीं पुलिस की ओर से लाठीचार्ज के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।इस लाठी चार्ज से गुस्सा है लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद माहौल और गर्म हो गया, और तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
इतने हंगामें के बाद पुलिस की सख्ती को देखते हुए आंदोलनकारी इधर-उधर भागने लगे, अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, लगातार प्रशासन की ओर से लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है,वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से मौके पर नीमड़ीह थाना पुलिस, ज़िला पुलिस सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी ,आरपीएफ और दंडाधिकारी तैनात है और अपनी पैनी नजर बनाये हुए है, ताकि स्थिति से निपटा जा सके।