जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष, दर्जनों कंपनियों के अध्यक्ष एवं प्रख्यात मजदूर नेता राकेश्वर पांडे का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक सेवा, आध्यात्मिकता और जनसंपर्क का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
सुबह बेला में राकेश्वर पांडे ने अपने पूरे परिवार के साथ राम मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत वे बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां सैकड़ों समर्थकों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। जमशेदपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए समर्थकों ने मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें पगड़ी धारण कराई तथा अंगवस्त्र, शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाइयां दीं।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने केक, मिठाइयों एवं जलपान का आनंद लिया।
इसके बाद राकेश्वर पांडे निक्को पार्क पहुंचे, जहां निक्को पार्क प्रबंधन की ओर से अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। निक्को पार्क परिसर में स्थित चेशायर होम के बच्चों के बीच उन्होंने कंबल वितरण किया और उनके साथ भोजन कर संयुक्त रूप से कई कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के क्रम में वे बर्मामाइंस स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचने के पश्चात कंबल वितरण करते हुए आदित्यपुर स्थित पार्वती घाट के समीप वृद्धा आश्रम पहुंचे, जहां वृद्धजनों के बीच कंबल वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। दिन के कार्यक्रमों का समापन संध्या बेला में उनके आवास पर आयोजित भजन संध्या के साथ हुआ, जिसमें भक्तिमय वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारीयों , समाजसेवी, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे और राकेश्वर पांडे को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।












