---Advertisement---

लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और बहन हेमा यादव को मिली जमानत

On: March 11, 2025 9:36 AM
---Advertisement---

Land For Job Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव, उनकी बहन हेमा यादव और अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। सभी आरोपियों को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा किया गया। ये सभी अदालत के समन पर पेश हुए थे। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती ने कोर्ट में पेशी से छूट की अर्जी लगाई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 मार्च को होगी

इस मामले में CBI ने लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ कन्क्लूसिव चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए सबसे निचले स्तर की नौकरियां देने के एवज में भारी घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई। जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में रेलवे जोन में नौकरियां दी गईं। सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में अब तक 30 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now