ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। हुमायूं का मकबरा कैंपस में दरगाह परिसर के एक कमरे की छत गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई। इन सब को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां से इनकी मौत की पुष्टि हुई। हादसे में 4 लोग घायल भी हुए है। यह हादसा शाम करीब 4.0 बजे हुआ।

यह हादसा निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में हुआ। जहां दरगाह परिसर में बने एक कमरे की छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे की सूचना मिलने पर SHO और स्थानीय कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में अग्निशमन कर्मी और CATS एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में NDRF की टीम भी बचाव कार्य में शामिल हो गई। कुल 10 से 12 पीड़ितों को मलबे से बचाया गया और उन्हें विभिन्न अस्पतालों (एम्स ट्रॉमा और LNJP समेत कुछ अन्य) में भेजा गया है। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हैं। इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।