---Advertisement---

गढ़वा में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, सरस्वतिया नदी किनारे ढांचे ध्वस्त

On: September 8, 2025 9:35 PM
---Advertisement---

गढ़वा: शहरी प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया। उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देश पर अंचल अधिकारी गढ़वा सफी आलम के नेतृत्व में सरस्वतिया नदी के किनारे गढ़देवी पुल से नगवां पुल तक अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान नदी किनारे सरकारी एवं सार्वजनिक भूमि पर वर्षों से फैले अतिक्रमण को हटाया गया। प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए ढाँचों को तोड़ते हुए साफ संदेश दिया कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


अंचल अधिकारी सफी आलम ने मौके पर कहा कि, “सरकारी भूमि आमजनों की सुविधा और सार्वजनिक हित के लिए होती है। अवैध कब्जा करने से विकास कार्य प्रभावित होता है। लोगों से अपील है कि वे अतिक्रमण न करें और यदि कहीं अतिक्रमण दिखे तो प्रशासन को सूचित करें।”

अभियान के दौरान नगर परिषद गढ़वा के अधिकारी-कर्मचारी, अंचल कार्यालय के पदाधिकारी समेत पुलिस बल भी मौजूद थे। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की और स्पष्ट किया कि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता, सुगमता एवं नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now