गढ़वा: शहरी प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया। उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देश पर अंचल अधिकारी गढ़वा सफी आलम के नेतृत्व में सरस्वतिया नदी के किनारे गढ़देवी पुल से नगवां पुल तक अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान नदी किनारे सरकारी एवं सार्वजनिक भूमि पर वर्षों से फैले अतिक्रमण को हटाया गया। प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए ढाँचों को तोड़ते हुए साफ संदेश दिया कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अंचल अधिकारी सफी आलम ने मौके पर कहा कि, “सरकारी भूमि आमजनों की सुविधा और सार्वजनिक हित के लिए होती है। अवैध कब्जा करने से विकास कार्य प्रभावित होता है। लोगों से अपील है कि वे अतिक्रमण न करें और यदि कहीं अतिक्रमण दिखे तो प्रशासन को सूचित करें।”
अभियान के दौरान नगर परिषद गढ़वा के अधिकारी-कर्मचारी, अंचल कार्यालय के पदाधिकारी समेत पुलिस बल भी मौजूद थे। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की और स्पष्ट किया कि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता, सुगमता एवं नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे।