---Advertisement---

ओरमांझी से नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त, टेम्पो से रांची लाया जा रहा था

On: July 17, 2025 1:37 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके से नकली पनीर बरामद किया गया है। आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में ओरमांझी थाना द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध नकली पनीर की खेप को पकड़ा गया।

यह पनीर टेम्पो वाहन के माध्यम से रांची लाया जा रहा था। सूचना प्राप्त होते ही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, रांची के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त नकली पनीर को जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में पनीर के गुणवत्ताहीन एवं मानकविहीन होने की पुष्टि हुई है। इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी निगरानी एवं कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now