---Advertisement---

बिहार के सिवान में बड़ी वारदात, धारदार हथियार से पूर्व मुखिया के बेटे समेत 4 लोगों की हत्या; 3 गंभीर

On: July 4, 2025 2:03 PM
---Advertisement---

सिवान: बिहार बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार की देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। दो पक्षों के बीच विवाद में 7 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी बसंतपुर में चल रहा है। घटना के बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर भारी बवाल किया है।

घटना सीवान-मलमलिया मुख्य मार्ग की है, जहां एक शव मलमलिया चौक पर और तीन शव मलमलिया-मशरख पथ के आरओबी पर पाए गए। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बाजार पूरी तरह बंद हो गया।  गुस्साए लोगों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया। हमले में मृतकों में पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह का पुत्र भी शामिल है।

घटनास्थल पर पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, जदयू नेता अनिल सिंह सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस मौके पर तैनात है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और यातायात पूरी तरह से बाधित है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें