---Advertisement---

रिम्स-2 विवाद: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट, नगड़ी में चलाने वाले थे हल

On: August 24, 2025 1:36 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर के दी है। सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नगड़ी के आदिवासी/मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने आज सुबह से मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है।” उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सरकार की दमनकारी नीति का हिस्सा है।

बता दें कि चंपाई सोरेन रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर आज नगड़ी में हल चलाने वाले थे। जहां हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए आने वाले हैं। लेकिन वे प्रदर्शन स्थल पर पहुंचते उसके पहले ही उन्हें उनके निवास से बाहर जाने से रोक दिया गया है। वहीं कई बड़े नेताओं को भी रिम्स-2 की जमीन के पास जाने से रोका जा रहा है। इस बीच प्रशासन पूरी तैयारी में दिख रही है। रांची जिला प्रशासन ने कांके अंचल स्थित मौजा नगड़ी में पस्तावित रिम्स-2 के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। ताकि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

चंपाई सोरेन ने शनिवार (23 अगस्त) को घोषणा की थी कि वे 24 अगस्त को नगड़ी जाएंगे और किसानों की उपजाऊ जमीन बचाने की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि अस्पताल का विरोध नहीं है, बल्कि रिम्स-2 के लिए स्मार्ट सिटी या अन्य बंजर जमीन का उपयोग हो सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now