Ranchi: रांची में स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। इसके लिए शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा और बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। समारोह स्थल के पास वाहन पार्किंग और 16 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, जिन तक ही वाहनों का प्रवेश होगा। डीसी आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम और रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी गेट तक पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी, जबकि बाकी शहर में यातायात सामान्य रहेगा।
मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का काफिला एटीआई मोड़, सिद्धू कान्हू पार्क मोड़ और रांची कॉलेज मोड़ से होते हुए राजकीय गेस्ट हाउस से बाएं मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वार से मंच तक पहुंचेगा और उनके वाहन मंच के पीछे बने पार्किंग में खड़े होंगे। सांसद, विधायक और पदाधिकारी कांके रोड, रातू रोड या हरमू रोड से हॉटलिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास और डीसी आवास के रास्ते जाएंगे और नीलांबर पितांबर पार्क के सामने बने पार्किंग स्थल में वाहन खड़े करेंगे।