लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में पचफेड़ी गांव के पास 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान झाबर गांव के संजय गंझु और मरंगलोइया गांव के रोहित उरांव के रूप में हुई है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।