लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के भटको गांव में औरंगा नदी की तेज बहाव में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची लापता है ꫰ मृत बच्ची की पहचान प्रदीप राम के सात वर्षीय पुत्री पूर्णिमा कुमारी के रूप में हुई है ꫰ शोर सुन कर स्थानीय लोग मौके पहुंचे और चार लड़कियों को किसी तरह बचा लिया ꫰ हालांकि इस दौरान एक लड़की तेज धार में बह गई और उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है ꫰