झारखंड वार्ता न्यूज
लातेहार: भ्रष्टाचार के खिलाफ आज पलामू एसीबी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू प्रमंडल के द्वारा आज जिले के महुआडांड प्रखंड के चटकपुर पंचायत के पंचायत सचिव अनेश्वर प्रसाद को चार हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पलामू एसीबी के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि वादी के द्वारा आवेदन दिया गया था कि इन्हें 15वें वित्त के अर्न्तगत कार्यालय ग्राम पंचायत चटकपूर, प्रखण्ड-महुआड़ाड के पत्रांक-05 दिनांक-10.02.24 के माध्यम से योजना सं0-25/23/24 गोठगाँव में डाड़ी कूप मरम्मती का कार्यदेश प्राप्त हुआ है। यह योजना कुल 60 हजार रूपये का है।
