---Advertisement---

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PLFI उग्रवादी विष्णु उरांव गिरफ्तार

On: May 30, 2025 5:15 PM
---Advertisement---

लातेहार: लातेहार पुलिस ने आज शुकवार को पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एक सक्रिय सदस्य विष्णु उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विष्णु गुमला के भरनो स्थित भड़गांव के खलबी टोला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से लेवी मांगने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल फोन बरामद किया है।

लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी की चंदवा थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। सूचना के बाद एक पुलिस की टीम गठित की गई।  टीम का नेतृत्व लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार और पुलिस बल के द्वारा सर्च अभियान चलाकर पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य विष्णु उरांव को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार उग्रवादी पिछले माह चंदवा थाना क्षेत्र के हढ़गड़वा में क्रेशर मशीन पर गोलीबारी, फिरोज अहमद के ईंट भट्ठा में लेवी मांगने, भट्ठा के मुंशी को गोली मारने समेत कई कांडों में शामिल रहा है। इस मामले में 15 मई को पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया गया था। जबकि विष्णु फरार चल रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now