लातेहार: नेतरहाट पुलिस ने 13 दिनों से लापता नाबालिग युवती हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया है। हत्या में शामिल दो नाबालिक युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या किस लिए हुई इसका खुलासा पुलिस ने नहीं की है। लेकिन चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था।
जानकारी के अनुसार 26 फरवरी नाबालिक युवती अपनी मां और छोटी बहन से यह कहकर निकली थी कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ टांगीनाथ में लगे मेला देखने जा रही है। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन शुरु कर दी और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी लापता युवती का पता नहीं चल सका। तेरहवें दिन पुलिस को सूचना मिली कि सोहरपाठ के जंगल में एक युवती का शव मिला है। सूचना के आधार पर पुलिस उस जगह पर पहुंची और शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि यह उसी युवती का शव है,जिसकी तलाश पुलिस तेरह दिनों से कर रही थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और मोबाइल के सीडीआर डिटेल्स खंगाले गए तो पता चला कि जिन दो सहेलियों ने मेला घूमने के लिए युवती को बुलाई थी, उसी ने हाथ-पैर बांधकर और पत्थर से सर को कुचल कर अपनी सहेली की हत्या कर दी और किसी को इसका शक न हो इसके लिए शव को पास के जंगल में फेंक दिया।
दोनों युवतियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका का मोबाइल,शॉल और हत्या में उपयोग किया गया पत्थर को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया है।