बंशीधर नगर जैसे छोटे शहर में मारुति शोरूम का खुलना खुशी की बात : रंजीत पांडे
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लंबे समय के इंतजार के बाद ग्राहकों के लिए न्यू जनरेशन की 2024 स्विफ्ट कार लॉन्च कर दी है। इसके बाद शहर के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप प्रेमसंस मोटर के स्थानीय मारुति सुजुकी शोरूम में ग्राहकों के खरीदारी के लिए मारुति के न्यू स्विफ्ट जेड सीरीज कार 2024 का शुक्रवार को लॉन्चिंग किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पाल्हे कलां के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय, कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक आकाश गौरव, बैंक ऑफ़ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक अविनाश नारायण एवं चोला मंडलम के ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर तथा न्यू स्विफ्ट कर का पर्दा हटाकर किया।
तत्पश्चात प्रेमसंस मोटर के सेल्स मैनेजर अमर कुमार गुप्ता एवं टीम लीडर सुमित कुमार ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि रंजीत कुमार पांडे ने कहा कि श्री बंशीधर नगर जैसे छोटे शहर में प्रेमसंस मोटर का मारुति शोरूम खुलना बहुत खुशी की बात है। यहां के लोगों को मारुति का कोई भी गाड़ी खरीदने के लिए रांची जाना पड़ता था लेकिन अपने शहर में उपलब्ध होने लगा। इससे लोगों को आने जाने में परेशानियों से निजात मिलेगी।
