ख़बर को शेयर करें।

वॉशिंगटन: अमेरिका की कैलिफोर्निया पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुंबई और दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, कैलिफोर्निया में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दो हफ्ते पहले गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। अनमोल बिश्नोई मुंबई पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहीत कई मामले दर्ज हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। अनमोल, बाबा सिद्दीकी की हत्या, अभिनेता सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी और 17 अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी है। मुंबई पुलिस ने अप्रैल में उसके लिए लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी किया था।