---Advertisement---

Up: मेरठ में लॉरेंस गैंग का 1 लाख का इनामी शूटर जितेन्द्र, पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर

On: February 26, 2025 1:07 PM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश: हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी कुख्यात एक लाख का इनामी लॉरेंस गैंग का शूटर जितेंद्र उर्फ जीतू के एसटीएफ और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया है। उम्र कैद की सजा पाने के बाद वह पेरोल पर जेल से बाहर था लेकिन वह फरार हो गया था।

सूत्रों के मुताबिक मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में उसकी मौजूदगी की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना के मिलते ही बुधवार तड़के करीब 2 बजे एसटीएफ की नोएडा यूनिट और पुलिस ने मिलकर जीतू की घेराबंदी की। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मारा गया बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू हरियाणा के झज्जर जिले के असौंदा सिवान गांव का रहने वाला था। इसके खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 8 संगीन मुकदमे दर्ज थे। 2026 में हुए एक डबल मर्डर केस में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था और तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी।

1 लाख का इनाम था घोषित

गाजियाबाद पुलिस ने 2023 में थाना टीला मोड़ क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में जीतू को वांछित घोषित किया था, उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एसटीएफ को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर मेरठ में उकी घेराबंदी की गई, जहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई और अंततः जीतू ढेर हो गया।

कई राज्यों में थे मामले दर्ज

जितेंद्र पर अलग-अलग राज्यों में कई संगीन अपराध दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल थे।

1. केस नंबर 333/16 – धारा 379A IPC और 25 आर्म्स एक्ट (थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर) – कोर्ट से 5 साल की सजा (29-08-2018)

2. केस नंबर 609/16 – धारा 398/401 IPC और 25 आर्म्स एक्ट (थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर)

3. केस नंबर 376/16 – धारा 449/302/120B IPC और 25 आर्म्स एक्ट (थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर) – कोर्ट से उम्रकैद की सजा (03-02-2018)

4. केस नंबर 341/16 – धारा 392/397/342/379 IPC और 25 आर्म्स एक्ट (थाना सदर, बहादुरगढ़, झज्जर) – कोर्ट से 10 साल की सजा (29-08-2018)

5. केस नंबर 697/16 – धारा 394/34 IPC और 25 आर्म्स एक्ट (थाना सदर, झज्जर)

6. केस नंबर 293/16 – धारा 392/34 IPC (थाना कंझवाला, दिल्ली) – वांछित

7. केस नंबर 394/16 – धारा 382/24/411 IPC (थाना विकासपुरी, दिल्ली)

8. केस नंबर 611/23 – धारा 147/148/149/302/34 IPC (थाना टीला मोड़, गाजियाबाद)

STF को मिलीबड़ी कामयाबी

इस एनकाउंटर के बाद पुलिस और STF की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जितेंद्र का एनकाउंटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जितेंद्र पैरोल पर बाहर आने के बाद किन अपराधों में शामिल था और उसके अन्य सहयोगी कहां सक्रिय हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now