झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा/मझिआंव:- युवा समाज सेवी मारूत नंदन सोनी ने बिजली की समस्या को लेकर उपायुक्त सहित अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवम सहायक अभियंता को आवेदन देकर मझिआंव कांडी और बरडीहा क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि ‘नगर पंचायत मझिआंव, साथ ही बरडीहा, कांडी में बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है, इस अत्यन्त गर्मी में बिजली की समस्या से आम जनजीवन बेहाल है, इस लचर व्यवस्था से पानी का मोटर चलाने के लीए भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में नगर पंचायत वासी नहाना तो दूर पिने के पानी को भी तरस जा रहे हैं।
