---Advertisement---

सिसई: सरकारी राशि गबन मामले में मुखिया के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई, उपमुखिया को सौंपा प्रभार

On: January 27, 2025 2:34 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखंड के लाकया पंचायत की तत्कालीन मुखिया सुगिया देवी और उनके पति मोती उरांव द्वारा सरकारी राशि का गबन किये जाने के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत उनसे वित्तीय प्रभार को जप्त कर पंचायत के उप मुखिया नजीबुल्लाह अंसारी को सिसई प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव के द्वारा पत्र देकर पंचायत का मुखिया प्रभार सौंपा गया।

इस दौरान नजीबुल्लाह अंसारी ने कहा कि पंचायत का जन विकास का दायित्व मुझे सौंपा गया है जिस पर मैं खरा उतरूंगा और पंचायत समुचित विकास करने के लिए कार्य करता रहूंगा जबतक मेरे उप पंचायत की जिम्मेदारी रहेगी‌।

पंचायत के मुखिया प्रभार मिलने के बाद पंचायत के लोगों ने नजीबुल्लाह अंसारी को फूल माला का हार पहना कर स्वागत किया।

मौके कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी, झामुमो के पंचायत अध्यक्ष राजा अंसारी, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now