सिल्ली:- विधायक सुदेश कुमार महतो के पहल पर क्षेत्र के पुराने जलाशयों को संरक्षित करने को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, पूर्व मुखिया डबलु महली, पूर्व उप मुखिया जगदीश महतो आदि ने सिल्ली के लोटा पंचायत के हड़वाडीह स्थित जीर्ण-शीर्ण हो चुके चेकडैम का जिर्णोद्धार कार्य का भुमी पुजन कर शुभारंभ किया । मौके पर जयपाल सिंह ने कहा कि दिनों दिन जल संकट को देखते हुए विधायक ने पुराने जलाशयों को संरक्षित करने का अभियान चलाया है। विधानसभा क्षेत्र के पुराने जलाशयों को साफ सफाई कर जल संरक्षण का कार्य किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है क्योंकि वर्षा का जल हर समय उपलब्ध नहीं रहता अतः पानी की कमी को पूरा करने के लिये पानी का संरक्षण आवश्यक है। इस मौके पर राधेश्याम महतो, अंगद महतो,चडकू महतो, ग्राम प्रभारी परशुराम महतो, कालीचरण नायक, ग्राम प्रधान रवि महली, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।