मासूम बच्ची का कलेजा निकाल कर खाने के मामले में दोषी नरपिशाच पति-पत्नी सहित चार को उम्रकैद

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

उत्तरप्रदेश:- कानपुर देहात में तांत्रिक के कहने पर 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर कलेजा निकाल कर खाने के मामले में अपर जिला कोर्ट ने पति-पत्नी सहित चार लोगों को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। नरपिशाच दंपति पर 20-20 हजार जबकि अन्य दो दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

घाटमपुर के एक गांव में 14 नवंबर 2020 को दीपावली की रात घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा रात भर खोजबीन करने के बाद दूसरे दिन मासूम बच्ची की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मिली थी। इसके बाद बच्ची के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई और गांव के ही अंकुल, वंशलाल, कमलराम, बाबूराम और सुरेश जमादार को नामजद कराया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस भयावह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे एक निसंतान दंपती की भूमिका है। पुलिस ने जांच के क्रम में आरोपित बनाए गए चार नामजदों को क्लीन चिट दे दी।पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि परशुराम और सुनैना शादी के 19 साल बाद भी निसंतान थे, संतान प्राप्ति के लिए वे तांत्रिक के पास गए थे। तांत्रिक ने उन्हें बच्चे का कलेजा खाने की सलाह दी थी। इसके बाद दोनों ने साजिश रचनी शुरू किया।

इसके लिए परशुराम ने अपने भतीजे अंकुल और उसके साथी वीरन को मोटी रकम का लालच देकर उन्हें किसी बच्चे का कलेजा लाने का काम सौंप दिया। अंकुल और वीरन ने गांव में घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण किया। उसे गांव के बाहर खेत में ले गए। बच्ची को मारने से पहले उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर बच्ची का पेट फाड़ा और उसका कलेजा निकाला।

पुलिस की पकड़ में आने के बाद अंकुल और वीरन ने बचने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों का बेंजाडीन टेस्ट कराया। इसमें सच साामने आ गया। दोनों ने कबूल कर लिया कि बच्ची का रेप करने के बाद हत्या कर कलेजा निकाला था। नरपिशाच पति-पत्नी ने बच्ची का कलेजा खाने से पहले उसकी पूजा की थी। इस जघन्य अपराध के लिए आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की गई मांग थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें उम्र कैद और जुर्माने की सजा सुनाई।

दोषियों को सजा मिलने के बाद पहली बार माता- पिता की आंखों में संतोष का भाव दिखा। कोर्ट का फैसला सुनते ही बच्ची के माता- पिता की आंखें छलक पड़ीं। मृतक बच्ची के पिता ने कहा कि अगर दोषियों को फांसी की सजा होती तो कलेजे को ठंडक मिल जाती। शनिवार को फैसला आते ही घाटमपुर में इसकी चर्चा शुरू हो गई। वहीं, मासूम के माता- पिता ने कहा कि इन लोगों ने मेरी नन्ही सी बच्ची को बड़ी बेरहमी से मारा था। अब हम घी के दीये जलाएंगे। पिता का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इन लोगों ने तंत्र- मंत्र के चक्कर में मेरी फूल सी बेटी की हत्या कर दी। उन लोगों ने मेरी बेटी के पेट, सीना और सिर को फाड़ दिया था। ऐसे नरपिशाचों को तो फांसी मिलनी चाहिए थी।

हत्याकांड में आरोपियों तक तो पुलिस पहुंच गई, लेकिन मास्टरमाइंड तांत्रिक की पहचान 3 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी। पुलिस उस तांत्रिक तक नहीं पहुंच पाई। पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में मां भद्रकाली का प्रसिद्ध मंदिर है। वहां पर बड़ी संख्या में तांत्रिकों का आना-जाना रहता है।

कानपुर देहात के सरकारी वकील प्रदीप पांडेय ने कहा कि हमने कोर्ट से इस केस की भयावहता की दलील देते हुए ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ होने की बात कह कर फांसी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट का फैसला उम्र कैद का आया। हम इस फैसले का अध्ययन करेंगे और यदि कुछ बिंदु निकलते हैं तो फांसी के लिए हाईकोर्ट में भी अपील करेंगे।

Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
Video thumbnail
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट को बताया ऐतिहासिक; विकसित भारत की दिशा में बेहतर कदम
07:23
Video thumbnail
गढ़वा का दानरो घाट बनेगा गवाह: भव्य सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर..!
03:11
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली ने किया भिक्षाटन, समाजसेवा की अनूठी मिसाल
03:38
Video thumbnail
लाइव शो में महिला फैन को लिप किस करते हुए उदित नारायण का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
01:14
Video thumbnail
गढ़वा में 251 कन्याओं का विवाह, विकास माली की पहल से बिखरी खुशियाँ।
04:21
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles