हल्की बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल: नाली जाम के कारण सड़कों पर भरा 2 फीट तक पानी दुकानों में घुसा,लाखो का नुकसान

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :-  श्री बंशीधर नगर में बुधवार को करीब 11:00 बजे हुई हल्की बारिश में जहां खेत, खलियान लबालब भर जाने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं नगर पंचायत प्रशासन के दावे की पोल खोल दी साथ ही शहर में जल निकासी के साथ नाली निर्माण में बरती गई गड़बड़ियां भी उजागर भी हो गई। शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार व श्री बंशीधर मंदिर जाने वाली सड़क जलमग्न हो गई। नाली जाम होने के कारण सड़क पर इतना ज्यादा जल जमाव हुआ की सड़क बरसाती नदी लग रहा था। इस दौरान कई दुकानों में बरसात और नाली का गंदा पानी घुस गया। जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान का सामना करना पड़ा। सब्जी बाजार स्थित हिमांशु साड़ी सेंटर, श्री गणपति ट्रेडर्स मेधा दूध, साहिल इलेक्ट्रॉनिक सहित कई दुकानों में बरसात का पानी से दुकान भर गया। वही वर्षों से जाम नाले में वर्षा का पानी जाते ही कचरा सड़क पर फैल गया। जगह-जगह पानी जमा होने से लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया। नगर पंचायत की घोर लापरवाही से नाले नालियों की साफ सफाई ढंग से नहीं होने का नतीजा था कि थोड़ी सी बारिश में सब्जी बाजार में नालियों का गंदा पानी सड़क पर नदी बनकर बहने लगा और दुकानों में घुस गया।

राजीव रंजन (फोटो)

हिमांशु साड़ी सेंटर के मालिक राजीव रंजन ने बताया कि बारिश होने के बाद सड़क का गंदा पानी दुकान में 2 से 3 फीट से अधिक भर गया, जिससे साड़ी, पैंट-शर्ट का कपड़ा सहित रैक में रखा अन्य कपड़ा भीग कर बर्बाद हो गया। जिससे 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर नाली की सफाई बरसात से कुछ दिन पहले कर दी गई होती तो नाली का गंदा पानी दुकानों तक नहीं आता। हल्की बारिश से नगर के कारण नालियां बजबजाने के साथ ही सड़कों पर कीचड़ युक्त गंदगी फैल गई है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मनोज कुमार सोनी (फाइल फोटो)

श्री गणपति ट्रेडर्स मेधा दूध के मालिक मनोज सोनी ने बताया कि बारिश का पानी भर जाने के कारण तीन फ्रीजर आधे से अधिक पानी में डूब गया था। फ्रीजर पानी में डूबने के कारण बर्बाद हो गया। वही दुकान में लॉकर में रखे सोना, चांदी के आभूषण में भी पानी घुस गया। इससे 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। अगर सफाई की भी जाती है, तो सिर्फ खानापूर्ति ही होती है। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों दुकानों से मोटर लगाकर बारिश का पानी बाहर निकाला गया।

मुकेश जायसवाल (फाइल फोटो)

साहिल इलेक्ट्रॉनिक के मुकेश जायसवाल ने बताया कि नाली जाम होने के कारण बरसात का पानी दुकान सहित पूरे मकान में भर गया, जिससे इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भारी नुकसान हुआ है। कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बारिश के पानी में डूब कर बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि हर साल बारिश से पूर्व नगर पंचायत द्वारा नालों की सफाई का दावा किया जाता है, जिसकी पोल थोडी सी बारिश में ही खुल जाती है। इसके बावजूद नपं प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। बारिश का पानी नालों की बजाय लोगों के घरों व दुकानों में भर जाता है। सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना चाहिए और इसकी मॉनिटरिंग भी उच्च अधिकारियों को नियमित रूप से करना चाहिए। लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों और ठेकेदारों पर कड़ा जुर्माना लगाया चाहिए। साथ ही एफआइआर भी दर्ज कराना चाहिए।

इधर दुकान में पानी घुस जाने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना नगर पंचायत को दिया। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी,नगर प्रबंधक रवि कुमार उक्त स्थल पहुंचकर मुआयना किया। आपको बता दें कि प्रतिवर्ष नाली सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर नगर पंचायत के द्वारा लाखों रुपये का वारा न्यारा किया जाता है, जिसका खामियाजा हम व्यवसायियों को भुगतना पड़ता है।

नगर पंचायत की लापरवाही का परिणाम है, अभी पूरा बरसात बाकी है। अगर अभी भी ध्यान नहीं दिया गया तो शहर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। जिससे आम लोगों के साथ व्यापारियों को काफी परेशानी होगी। (शंभू नाथ सौदागर अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर)

नाराज दुकानदारों ने कहा कि बरसात से पहले कहीं पर भी नालियों को साफ नहीं कराया गया है। सिर्फ खानापूर्ति कर इसे भरा ही छोड़ दिया गया। बताया कि नगर पंचायत सिर्फ कागजों पर सफाई दिखाने के नाम पर लाखों रुपए का टेंडर निकालकर थैली भर ली जाती है। थोड़ी सी बारिश होने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी सब्जी बाजार में दुकानदारों को होती है, लेकिन नगर पंचायत सिर्फ तमाशबीन बना रहता है।

अमरेंद्र कुमार चौधरी कार्यपालक पदाधिकारी

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

श्री बंशीधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि दुकानदारों को जो परेशानी हुई है उसके लिए मुझे काफी खेद है। नपं द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई कराया जाता है। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को तत्काल इसकी सफाई करने का निर्देश दिया गया है।

Video thumbnail
अंबाटोली में छापर जतरा टोंगरी से शंभु पतरा तक जर्जर सड़क बनी हादसों का कारण
03:54
Video thumbnail
72घंटे बाद मिला वृद्ध का शव, एनडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया शव
00:57
Video thumbnail
हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन
01:27
Video thumbnail
गुड फ्राइडे पर बरडीह क्रुस टोंगरी में आस्था से भरा क्रुस रास्ता धार्मिक कार्यक्रम
01:35
Video thumbnail
पालकोट के सोहर साहु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक योग और बालसभा का आयोजन
01:12
Video thumbnail
रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो
00:54
Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
Video thumbnail
बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42
Video thumbnail
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles