संग्रहे (गढ़वा): गढ़वा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम संग्रहे में 40 घंटों से गायब है बिजली। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की हल्की आंधी या बारिश होने के तुरंत बाद बिजली गुल हो जाती है। जिससे हमारे बच्चों को शाम में पढ़ाई करने हेतू भी सोचना पड़ता है। वहीं लोगों ने बताया की अभी 40 घंटों से यहां बिजली नहीं आई है, जिससे पेयजल की समस्या जैसे घरों में पानी की किल्लत हो गई है। अगर बिजली आता तो यह समस्या हमलोग को नहीं झेलना पड़ता।
