परसुडीह:घात लगाए अपराधियों ने शराब कारोबारी को घर के पास ही गोली मार दी, मौत
जमशेदपुर :परसुडीह थाना अंतर्गत नामो टोला में शराब कारोबारी को घात लगाए अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम बेलगाम अपराधियों ने शराब कारोबारी विजय साहू नामोटोला अपने घर स्कूटी से जैसे ही पहुंचे पहले से ही घात लगाए बाइक सवार अपराधियों में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।उसे सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि विजय ने दो शादियां की थी। फिलहाल वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -