लोकसभा चुनाव 2024: चौथे चरण में खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच सुबह से ही जारी है।
निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र श्री राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच किया जा रहा है। श्री राहुल कुमार सिन्हा पूरी व्यवस्था का जायज़ा ले रहे हैं, एवं मतदान कर्मियों से बातचीत भी कर रहे हैं।