ख़बर को शेयर करें।

भागलपुर: बिहार के भागलपुर होते हुए गया से कामाख्या जा रही ट्रेन में दिल दहला देनी वाली वारदात को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया है। बदमाशों ने ट्रेन में लूटपाट के बाद छात्रा को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे की ट्रेन से गिरकर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गईं। मृतक छात्रा की पहचान खगड़िया क़ी रहने वाली काजल कुमारी के रूप में हुई है। काजल अपने परिवार के साथ गया-कामाख्या एक्सप्रेस से एक शादी समारोह में शामिल होने गया जा रही थी। लेकिन भागलपुर के सबौर रेलवे स्टेशन के समीप दो बदमाश उसके बैग से मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश की। जब काजल विरोध किया तो बदमाशों ट्रेन से नीचे फेंक दिया। परिजनों का आरोप है पूरी घटना में रेल पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बनी रही। किसी ने मदद करने की कोशिश नहीं की।

काजल के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, काजल के बैग में आधार कार्ड, ATM, मोबाइल फोन और कैश था। घटना उस वक्त हुई जब काजल और उसके परिजन भागलपुर स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहे थे। यहां उतरने के बाद उन्हें खगड़िया जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। जब ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पहुंची तब काजल गेट के नजदीक पहुंची। यह स्टेशन भागलपुर से करीब एक किलोमीटर है। इसी दौरान किसी अज्ञात लुटेरे ने उनका पर्स छीन लिया। जब काजल ने इसका विरोध किया तब दूसरे लुटेरे ने काजल को ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि जब लुटेरे ने काजल को धक्का दिया तब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। काजल प्लेटफॉर्म पर गिरी थी। लुटरे सबौर स्टेशन के पास ट्रेन से कूद कर भाग गए। काजल के भाई जय कुमार ने कहा, ‘हमने चेन खींची और प्लेटफॉर्म पर उतर गए। यहां दो कॉन्स्टेबल पहुंचे लेकिन इन दोनों ने काजल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने में कोई मदद नहीं की ती। मेरी बहन जया कुमारी, पिता सुनील कुमार और मैंने किसी तरह एक ऑटो रिक्शे का इंतजाम किया और काजल को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। काजल की बहन जया ने पुलिस पर साफ़ आरोप लगाते हुए कहा है कि उन पुलिस कर्मियों की लापरवाही की ही वजह से काजल की जान गई है। अगर समय रहते वे एम्बुलेंस का इंतजाम कर देते तो काजल को बचाया जा सकता था।