मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर के पास जोरदार धमाका,घंटों से है पावर गुल
जमशेदपुर: एक ओर तो लगातार बारिश जारी है और लगातार बारिश का अलर्ट भी जारी है। लोग बाहर भी नहीं जा सकते और घर में बैठकर टीवी या अन्य चीजों से मनोरंजन कर सकते हैं लेकिन बिजली नहीं रहने पर क्या करेंगे। घर के अंदर उमस भरी गर्मी भी लग रही है।
इसी बीच परसुडीह थाना क्षेत्र में मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला स्थित अरुण पान दुकान के पास के ट्रांसफार्मर में दोपहर के लगभग 1:30 बजे के आसपास जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी उसके बाद बत्ती गुल हो गई। इसके बाद से लोग भारी बरसात के बीच बिना बिजली के घंटे से परेशान हैं।
- Advertisement -