ख़बर को शेयर करें।

खड़गपुर से आए पूजारियों ने माता का प्रतिरूप तैयार किया

जमशेदपुर: लोको रीक्रिएशन क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय मां पहाड़ी पूजा महोत्सव के दौरान दूसरे दिन मां नगर भ्रमण के लिए निकली और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान की। इसके पूर्व खड़गपुर से आए पुजारियों ने हल्दी से माता का प्रतिरूप तैयार कर पूरी विधि विधान से दक्षिण भारतीय शैली में पूजा अर्चना कर माता की आरती की।

आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी शंकर रेड्डी पहाड़ी मंडप में स्थापित प्रतिमा के समक्ष नारियल फोड़ कर माथा टेका और फिर आरती उतार कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद मां पहाड़ी अपने सातों बहनों के साथ मुख्य डलिया पी रूपा धारण कर गाजे बाजे से लैस भक्तों की टोली के साथ मां पहाड़ी नगर भ्रमण पर चल पड़ी इस दौरान लोको कॉलोनी के हर गली चौराहे पर महिलाएं हल्दी चन्दन पानी से माता के चरण पखार कर माता का आशीर्वाद लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहा या सिलसिला रात के 11:00 बजे तक चलता रहा।

जैसे ही माता का मंडप में प्रवेश करते मुख्य द्वार पर पुजारी निमाय दास माता का नजर उतार कर माता को मंडप में प्रवेश कराया वहीं पुजारी देबू पाढ़ी मंत्रो उच्चारण कर आज का पूजा सम्पन्न कराया।

इस तरह पूरे लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा को लेकर उत्सव का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *