जमशेदपुर: मां तुझे सलाम संस्था द्वारा छठ महापर्व के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के खास महल स्थित जिला मत्स्य कार्यालय में तालाब नंबर 3 में संस्था द्वारा सेवा शिविर लगाया गया ।जिसमें छठ व्रतियों के लिए संस्था द्वारा निशुल्क चाय और पानी की व्यवस्था की गई थी ।छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए संस्था के सदस्यों ने रास्ते और घाट की देखरेख का प्रबंध किया था ।वहीं छठव्रती महिलाएं अपनी पूजा पाठ करने के बाद चाय एवं पानी का सेवन किया।
छठ व्रतियों ने मां तुझे सलाम संस्था को फैलने और फूलने का और कामयाबी के शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान, कानू हेंब्रम, रैना पूर्ति, कौशल झा, मोनू, विजय कुमार ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर ,फरीद मलिक, मनोज यादव ,आशीष भट्टाचार्यजी आदि लोगों ने छठव्रतधारियों की सेवा कर उनका आशीर्वाद लिया